इन्दौर (ईएमएस) आयकर विभाग की टीम ने इन्दौर के भंवरकुआ क्षेत्र स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इन्दौर के साथ ही आयकर विभाग टीम जयपुर, जोधपुर, प्रयागराज सहित अन्य जगहों पर भी स्थित उत्कर्ष कोचिंग के केंद्रों पर कार्रवाई करने पहुंची है। इन्दौर सेंटर पर जब आयकर विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची उस वक्त वहां कोचिंग क्लासेस चल रही थीं। विभाग की टीम ने छात्रों को क्लास से बाहर भेज सेंटर हेड और मौजूद स्टाफ के मोबाइल बंद करवा दिए। फिर दस्तावेजों और कंप्यूटर के डेटा की छानबीन शुरू की। कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग द्वारा अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है परन्तु उनकी कार्रवाई में कई गड़बड़ियों की जानकारी सामने आने की सूचना है। आनन्द पुरोहित/ 02 जनवरी 2025