.... मुख्यमंत्री के समक्ष राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने चौक चौराहो पर धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब का मामला उठाया..... नर्मदापुरम (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम् संभाग के विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा बैठक ली। बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा माया नारोलिया द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष धार्मिक नगरी नर्मदापुरम् में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं नगर के मुख्य चौक-चौराहों पर धड़ल्ले से,पब्लिक प्लेस पर खुलेआम हो रही खराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने ने का आग्रह किया। सांसद द्वारा नगर के जिप्सी हट हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के निवासियों के मकान की रजिस्ट्री आज तक नहीं हुई है। वर्षों से रह रहे इन निवासियों के पास मकान का मालिकाना हक नहीं है। हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों को इन निवासियों के मकानों की रजिस्ट्री न्यूनतम दर पर कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिये निर्देशित किया जावे। साथ ही सांसद द्वारा नर्मदापुरम् में जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में उन्नयन करने हेतु निर्माणाधीन 150 बिस्तरीय एमसीएच विंग के साथ-साथ 500 बिस्तरीय में उन्नयन करने, शेष अन्य स्वास्थ्य इकाईयाँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। मान्नीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उक्त संबंध में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 02 जनवरी 2025