इन्दौर (ईएमएस) एमवाय अस्पताल में संस्था अरदास के सदस्यों ने मरीजों और उनके परिजन को भोजन के पैकेट का वितरण कर नववर्ष मनाया। संस्था अरदास के गुरवीन छाबड़ा का कहना है कि जहां एक ओर युवा पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नशे की लत में गिरफ्त होकर अपने संस्कार, संस्कृति व सभ्यता से दूर होते जा रहे हैं। इसके विपरित संस्था अरदास ने नववर्ष में अभिनव पहल की है, जिसमें युवाओं को धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के साथ ही सेवा गतिविधियों से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत संस्था अरदास के सदस्य एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां सभी मरीजों व उनके परिजनों को भोजन के पैकेटों का वितरण किया। संस्था द्वारा 100 खाने की प्लेटें भी भेंट की गईं। इस अवसर पर सिद्धू छाबड़ा, पिंटू छाबड़ा, ऋषि सलूजा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। आनन्द पुरोहित/ 02 जनवरी 2025