मुंबई (ईएमएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने ही डिप्टी एसपी और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई सीबीआई की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत की गई है। आरोपी पर जांच के दायरे में आने वाले व्यक्तियों से अनुचित लाभ लेने और रिश्वत की रकम को छुपाने का आरोप है। एफआईआर में दर्ज आरोपों के मुताबिक, डिप्टी एसपी बी।एम। मीणा ने जांच के दायरे में आने वाले व्यक्तियों से अनुचित लाभ लिया और रिश्वत की रकम के लेन-देन के लिए बिचौलियों और हवाला चैनल का इस्तेमाल किया। सीबीआई ने बताया कि आरोपियों ने रिश्वत के पैसे का लेन-देन छिपाने के लिए विभिन्न माध्यमों और बैंक खातों का उपयोग किया। इस मामले में सभी दस्तावेज और सामग्रियां जांच के लिए जब्त कर ली गई हैं। सीबीआई ने अपनी निष्पक्षता पर जोर देते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखेगी, चाहे आरोपी कोई भी हो। सीबीआई ने इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत दिया है कि वह अपनी संस्था के भीतर भी अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी।