राज्य
02-Jan-2025
...


कई सीटों पर बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाएगी नई दिल्ली(ईएमएस)। राजधानी में लगातार हार का मुंह देखने वाली भाजपा इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। भाजपा ने सभी 70 सीटों को लेकर उम्मीदवारों का मंथन कर लिया है। बताया जाता है कि इस बार वह एमपी फार्मूले पर लड़ेगी। जिसके तहत पार्टी सांसदों, पूर्व सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों से लेकर सभी बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारेगी। फिलहाल पार्टी उम्मीदवारों और प्रचार को लेकर अंतिम रूप दे रही है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पार्टी ने इसी तर्ज पर कांग्रेस को बड़ी शिकस्त दी थी। दिल्ली में सभी 70 सीटों पर बसपा उतारेगी उम्मीदवार नई दिल्ली। बसपा भी दिल्ली में सभी 70 सीटों पर अपने सूरमा उतार सकती है। उम्मीदवारों की पहली सूची जनवरी के मध्य तक जारी होने की संभावना है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि दिल्ली को पांच जोन में बांटकर उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया चल रही है। कैंडिडेट चयन प्रक्रिया की निगरानी के लिए हर जोन में को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। बसपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।