राष्ट्रीय
02-Jan-2025
...


आगरा (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनोट गुरूवार को भी आगरा की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कंगना के वकील भी पक्ष रखने के लिए नहीं पहुंचे। कोर्ट में बहस पूरी हुई। एडवोकेट और वादी रमाशंकर शर्मा ने कोर्ट में कहा- तीन बार नोटिस मिलने के बाद भी कंगना रनोट कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं। उनकी तरफ से उनके वकील भी नहीं पहुंचे। इस पर कोर्ट ने आदेश दिया कि 9 जनवरी को कंगना को कोर्ट में तलब किया जाए। 9 जनवरी को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अभद्र टिप्पणी के मामले में उन पर राष्ट्रद्रोह का केस लगाने की मांग की गई है।