-पहले पति की धुनाई लगाई जब भागने लगा तो डाल दिया एसिड -घरेलू कलह के कारण हुआ था विवाद, आरोपी पत्नि के खिलाफ मामला दर्ज भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में घरेलू विवाद के बाद पति-पत्नि के बीच मारपीट और एसिड अटैक का हैरानी भरा मामला सामने आया है। यहॉ पति नहीं बल्कि पत्नि ने पहले तो पति की धुनाई की जब पति ने वहॉ से अपनी जान बचाने के लिये भागने की कोशिश की तब पत्नि ने उसपर एसिड फैंक दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा नगर में रहने वाले 61 वर्षीय नारायण लोधी ड्राइवरी करते हैं। उन्होंने दूसरी शादी दुर्गा लोधी नामक महिला से की है, उनकी दो लड़कियां है। ड्राडवरी का काम होने के चलते वह वे अक्सर बाहर जाते रहते हैं, और हफ्ते में दो दिन के लिए वापस घर आते हैं। बीते दिन नारायण वापस घर आए थे। इस दौरान वे घर के लिये किराने का सामान लेकर भी लाए थे। सामान कम देख पत्नी दुर्गा लोधी ने उनसे विवाद करते हुए कहा कि पूरा सामान क्यों लेकर नहीं आए। इसे लेकर उन दोनो के बीच बहसबाजी होने लगी। विवाद बढ़ने पर पत्नि दुर्गा लोधी ने पति नारायण से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसकी मार से बचने के लिये नारायण लोधी ने घर से निकलकर बाहर भागने की कोशिश तब पत्नी ने पीछे से उनपर एसिड फेंक दिया। एसिड गिरने से नारायण के कपड़े जल गए और शरीर पर भी एसिड के छींटे आने से वे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नि दुर्गा लोधी के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। बताया गया है कि दंपत्ति के बीच बीते काफी समय से आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है और उनके विवाद पूर्व में थाने भी पहुंच चुका था। फिलहाल मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 2 जनवरी