राज्य
02-Jan-2025
...


कटनी (ईएमएस)। शासन के निर्देशानुसार विकसित मध्यप्रदेश@2047 विजय डॉक्यूमेंट को तैयार किए जाने हेतू नागरिकों की भागीदारी के लिए जनसंवाद कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। जनसंवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं, वंचित समुदायों, उद्यो गों से जुड़े लोगों और अन्य नागरिकों की सहभागिता से नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित किया जाएगा। इन दिनों होगा जनसंवाद का आयोजन शासन के निर्देशों के परिपालन में निकाय स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन हेतु निगमायुक्त नीलेश दुबे ने आदेश जारी करते हुए उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार को प्रभारी अधिकारी बनाते हुए अन्य विभिन्न अधिकारी कर्मचारियो को दायित्वों का आवंटन कर समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। निर्धारित की गई तिथि अनुसार जनसंवाद कार्यक्रम दिनांक 3, 6 एवं 7 जनवरी को दोपहर 3 बजे से मेयर-इन-काउन्सिल सभाग्रह में आयोजित किया जाएगा। जन संवाद कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आयोजित हुई बैठक जनसंवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों, आवश्यक कार्य व्यवस्थाओं हेतु गुरुवार को नगर निगम में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त पी.के.अहिरवार ने अन्य अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों,युवाओं,किसानों,महिलाओं को आमंत्रित करने,पी.पी टी प्रस्तुतीकरण, फीड बैक एवं ग्रूप चर्चा हेतु आवश्यक कार्य व्यवस्था पूर्व से किए जाने के निर्देश दिए।बैठक में राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक,सहा राजस्व अधिकारी सागर नायक,प्र.कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल,उपयन्त्री मृदुल श्रीवास्तव,मोना करेरा,प्र ई.गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक स्वच्छता पर्यवेक्षक निशांत कनौजिया सहित लिपिकों की उपस्थिति रही। ईएमएस, ०२ जनवरी, २०२५