शिविर में प्राप्त सभी प्रकरणों का नियमानुसार शीघ्रता से निराकरण करें और पोर्टल पर ही अनिवार्य रूप से दर्ज करें निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने वार्ड क्र. 24 में आयोजित शिविर का अवलोकन कर दिए निर्देश भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित नागरिकों तक पहुंचाने तथा नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु शहर के विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में वार्ड क्र. 24 में आयोजित शिविर का निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने अवलोकन किया और शिविर आयोजन से पहले शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने व सभी योजनाओं की हर स्तर पर बेहतर तैयारी करने तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों, प्रकरणों को नियमानुसार शीघ्रता से निराकृत कर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि संबल योजना एवं आयुष्मान कार्ड का कोई भी हितग्राही न छूटे और सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जोन क्र. 21 के अंतर्गत वार्ड क्र. 24 में रोशनपुरा क्षेत्र में आयोजित शिविर का अवलोकन किया और सामाजिक सुरक्षा पेंशन, संबल, आयुष्मान कार्ड, नो-डयूज आदि के प्रकरणों एवं उनके निराकरण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री नारायन ने शिविर में कार्य प्रक्रिया पर अप्रसन्नता जताई और निर्देशित किया कि शिविर आयोजन से पूर्व सभी वंचित पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर शिविरों की जानकारी प्रदाय की जाए तथा शिविर से पूर्व ही सभी योजनाओं के संबंध में हर स्तर पर तैयारी पूर्ण करें और शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों, प्रकरणों का नियमानुसार शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित करें और संबल योजना एवं आयुष्मान कार्ड का कोई भी हितग्राही न छूटे और सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने पात्रता अनुसार सभी हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। हरि प्रसाद पाल / 02 जनवरी, 2025