भोपाल(ईएमएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र सहप्रभारी रणविजय सिंह लोचव 3 से 7 जनवरी तक मध्यप्रदेष के रीवा-मउगंज प्रवास पर रहेंगे। श्री लोचव के साथ प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री, पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बना भी प्रवास पर रहेंगे। श्री लोचव 3 जनवरी को रात्रि 10 बजे दिल्ली से रीवा हेतु प्रस्थान करेंगे, वे 4 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे रीवा पहुंचेंगे जहां आरक्षित रहेंगे, वे दोपहर 1 बजे सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक में षमिल होंगे, तत्पष्चात वे अपरान्ह 4 बजे सिमरिया में बैठक लेने के बाद रात्रि विश्राम रीवा में करेंगे। श्री लोचव 5 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे मनगंवा और अपरान्ह 3 बजे गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक लेंगे। आपका रात्रि विश्राम रीवा में रहेगा। श्री लोचव 6 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे देवतालाब और दोपहर 3 बजे मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक लेंगे। आपका रात्रि विश्राम रीवा में रहेगा। श्री लोचव 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे त्योंथर और अपरान्ह रीवा में विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठक लेने के बाद सायं 6.30 बजे रीवा से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। हरि प्रसाद पाल / 02 जनवरी, 2025