रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने का दावा करते हुए ED ने एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और एजेंसियों पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा, ये एजेंसियां सिर्फ लोगों को प्रताड़ित और बदनाम करने का काम कर रही हैं। पूरे देश में यह एजेंसी यही काम कर रही है। अब तक कोई चालान पेश नहीं किया गया है, तो फिर ये बताएं कि आखिर क्या साक्ष्य मिले हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसियां बिना ठोस सबूत के लोगों को निशाना बना रही हैं। इसके अलावा, बघेल ने छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में प्रशासक की नियुक्ति को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विधानसभा में संशोधन विधेयक लाकर नगर निगमों के चुनावों को टालने के लिए असंवैधानिक कदम उठाया है। बघेल ने कहा, वहीं, पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है और वहां भी प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। ये लोग स्थानीय चुनावों से डर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कदम संविधान की भावना के खिलाफ है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 02 जनवरी 2025