व्यापार
02-Jan-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को भारतीय रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ सर्वकालिक निचले स्तर 85.76 पर बंद हुआ। आज सुबह डॉलर सूचकांक और अमेरिका के 10 वर्ष के बॉण्ड प्रतिफल में उल्लेखनीय तेजी की वजह से रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि 2024 में अधिकतर मुद्राओं के मुकाबले डॉलर ने बढ़त दर्ज की और इस वर्ष भी यह मजबूत स्थिति में बना रहेगा। इसके अलावा लगातार विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की भावनाओं को और भी प्रभावित किया। वहीं वैश्विक बाजारों में भी कम कारोबार की आशंका है, क्योंकि ब्रिटेन तथा यूरोप जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में छुट्टियां का समय चल रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.69 पर खुला। फिर फिसलकर 85.75 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दिखाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.64 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.48 पर रहा। गिरजा/ईएमएस 02जनवरी 2025