नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कई नई परिवहन परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। इन योजनाओं के पूरा होते ही राजधानी और एनसीआर में प्रदूषण में कमी लाने और यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और घंटों लगने वाले जाम की वजह से हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं। सर्दियों के दौरान दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो जाती है कि कई बार यह सांस लेने लायक भी नहीं रहती। इसमें गाड़ियों से फैलने वाले प्रदूषण की भी खास भूमिका होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए दिल्ली में कई नई परिवहन परियोजनाएं शुरू हो रही हैं। 2025 में इनके पूरा होते ही दिल्ली वालों को न सिर्फ जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि प्रदूषण से भी उन्हें राहत मिलेगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला और दूसरा चरण जल्दी ही खोल दिया जाएगा। एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा 32 किलोमीटर लंबा है और इसके बनने से दिल्ली से बागपत (खेकड़ा) तक का समय 90 मिनट से घटकर 30-40 मिनट रह जाएगा। इससे प्रतिदिन एक से डेढ़ लाख वाहन गुजरने की संभावना है, जिससे ईंधन की खपत में कमी आएगी और प्रदूषण में 60-65 प्रतिशत तक की कमी ददिल्ली-मुंबई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे यूं तो दिल्ली से डायरेक्ट टच नहीं हो रहा लेकिन इसे कनेक्ट करने वाले कई हाईवे दिल्ली की सड़कों को जाम मुक्त बनाने में सहायक होने वाले हैं। इसका एक कनेक्टिंग हाईवे दिल्ली से फरीदाबाद होते हुए एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। इसका काम पूरा होने से दिल्ली से फरीदाबाद जाने का समय घटकर 30 मिनट रह जाएगा। ये 60 किलोमीटर लंबा है और इसकी पूरी तरह से शुरुआत के बाद दिल्ली-फरीदाबाद क्षेत्र में वाहनों से होने वाले प्रदूषण में 60 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। यह परियोजना भी प्रदूषण को कम करने में मददगार साबित होगी। झा / देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/02/ जनवरी /2025