राज्य
02-Jan-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में फर्जी वोटर के मामले में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। कि एक ही घर पर सैकड़ों वोट बन जाते हैं, मकान मालिक को पता नहीं चलता है। आम आदमीं पार्टी चुपचाप खेल रही है। इस खुलासे की जड़ तक जाना चाहिए, जो इसके पीछे है उनको दंडित करना चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर को लेकर भाजपा और आप ने एक-दूसरे के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि आप सत्ता में बने रहने के लिए मतदाता धोखाधड़ी का सहारा ले रही है। इस बीच, पार्टी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पोस्टर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 40 से 80 वर्ष की आयु के कई फर्जी वोटर बिना मकान मालिक की अनुमति के बनाये गए हैं। वहीं, बीजेपी ने इसे लेकर केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उस पर आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के लिए फर्जीवाड़ा का सहारा ले रही है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने इसे लेकर आप पर हमला बोला। । उन लोगों ने फर्जी वोट बनाने का काम किया, क्योंकि दस साल से ये दिल्ली में कुछ नही कर सके। उन्होंने कहा कि एक ही घर पर सैकड़ों वोट बन जाते हैं, मकान मालिक को पता नहीं चलता है। आम आदमीं पार्टी चुपचाप खेल रही है। इस खुलासे की जड़ तक जाना चाहिए, जो इसके पीछे है उनको दंडित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये रोहिंग्या/बांग्लादेशी मुस्लिम को संरक्षण देते आ रहे हैं, जो 18000 रुपए केजरीवाल ( मौलवी) देते थे, क्या वो घुसपैठ करके आए लोगों का ध्यान रखने के लिए देते थे। उन्होंने कहा कि जनता के सामने केजरीवाल का रोहिंग्या/बांग्लादेशी को लेकर प्रेम सामने आ गया है। जो जरूरी कदम है वो दिल्ली बीजेपी उठा रही है। दूसरी ओर, केजरीवाल ने कहा कि इस से तो लगता है कि केंद्र की बीजेपी सरकार जानबूझकर बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ करवा रही है। क्या केंद्र सरकार बांग्लादेश बॉर्डर से जानबूझकर घुसपैठ करवा रही है या बीजेपी सरकार बॉर्डर की सुरक्षा करने में नाकाम है? झा / देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/02/ जनवरी /2025