व्यापार
02-Jan-2025
...


सेंसेक्स 1436 अंक उछला, निफ्टी भी 24 हजार के ऊपर पहुंचा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को साल के दूसरे ही कारोबारी दिन भारी तेजी के साथ बंद हुआ। भारतीय बाजारों में ये उछाल खरीदारी बढ़ने से आया है , वित्तीय शेयरों में आज जबरदस्त खरीदी हुई। वहीं ऑटो, आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में मजबूती से भी बाजार को बल मिला। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज अंत में 1436.30 अंक करीब 1.83 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 79,943.71 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंत में यह 445.75 अंक तकरीबन 1.88 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ ही 24,188.65 पर बंद हुआ। आज ऑटो इंडेक्स में 3.8 फीसदी की बढ़त रही ये प्रमुख सेक्टर में सबसे अधिक है। दिसंबर की वाहनों के बिक्री में उछाल दर्ज करने के बाद आयशर मोटर्स का शेयर 8.7 फीसदी बढ़ा। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी निफ्टी 50 में टॉप पर रही। इंफोसिस में 4 फीसदी की बढ़त और एचसीएलटेक में 3.2फीसदी की बढ़ोतरी के कारण आईटी इंडेक्स 2.3फीसदी तक उछला। आज सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये जबकि केवल एक कंपनी सन फार्मा का शेयर नीचे आया। बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 9 फीसदी तक बढ़ा। बजाज फाइनेंस, मारुति, टाइटन, महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी बढ़त पर रहे। बाजार जानकारों के कार कंपनियों के दिसंबर महीने के बिक्री आंकड़ों अच्छे रहे हैं। इसका असर ऑटो स्टॉक्स में मजबूत रैली के रूप में देखने को मिला। वहीं वैश्विक बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। ज्यादातर यूरोपीय बाजार गिरावट में कारोबार कर रहे थे। नए साल की छुट्टियों के चलते बुधवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे। वहीं गत दिवस भी बाजार बढ़त पर बंद हुआ। वहीं इससे पहले आज सुबह एशियाई बाजारों से कमजोर रुख के बीच घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर खुले। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अगले सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। सेंसेक्स गुरुवार को 150 अंक चढ़कर 78,657.52 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी बढ़त में खुला। सुबह यह 47.65 अंक की बढ़त लेकर 23,790.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 02 जनवरी 2025