क्षेत्रीय
02-Jan-2025
...


-महिला से की थी 90 हजार की ठगी, इमरजेंसी बताकर किराये के बैंक एकांउट में ट्रांसफर कराते थे रकम भोपाल(ईएमएस)। सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने परिचित बनकर करीब 90 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के फरार आरोपी को नरसिंहपुर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस में मामले में अब तक दो आरोपियो को दबोचा है, वहीं अन्य की तलाश जारी है। एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की फरियादिया महिला द्वारा सायबर क्राइम ब्रांच शिकायती आवेदन देते हुए बताया था, की अज्ञात आरोपी ने उसे फोन लगाया। बातचीत करने पर उसने खुद को उसका नजदीकी बताते हुए कहा कि उसे काफी इमरजेंसी में पैसै की जरुरत है। सायबर ठग सके जाल में फंसी महिला ने 89 हजार से अधिक की रकम ऑनलाईन ट्रांसफर कर दी। उक्त धोखाधडी की शिकायत आवेदिका द्वारा भोपाल में की गई। जांच के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के कॉलिंग मोबाईल नंबर और जिन एकाउंट में ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी, उन बैंक खातों के उपयोगकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु की। तकनीकी पड़ताल में हाथ लगे सुरागो के आधार पर टीम ने ठगी में प्रयोग किये गये बैंक खाता के धारक पर्व प्रजापति पिता आजाद प्रजापति (25) निवासी ब्रिज भवन, इतवारा रोड कंदेली, नरसिंहपुर एमपी को गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपी पर्व ने ग्रेजुएट तक पढ़ाई की है, और निजी कंपनी में नोकरी करता है। उसके एकाउंट में ही महिला से ठगी की गई रकम ट्रांसफर की गई थी। जालसाजी के इस मामले में टीम पूर्व में आरोपी दीपक शर्मा (40) निवासी सीटीओ रोड, बैरागढ भोपाल को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी पर्व प्रजापति और दीपक ने कमीशन लेकर अपना बैंक एकांउट सायबर ठगो को बेच दिया था। सायबर जालसाज फ्रॉड की गई रकम को इन्हीं बैंक एकांउट में ट्रांसफर करते थे। इसके बाद शातिर ठग दो से तीन अन्य बैंक खातो में ठगी की रकम को ट्रांसफर करते और फिर एटीएम मशीन के जरिये से रकम विड्राल कर लेते है। आरोपी पर्व के बैंक खाते से पॉच दिनो में करीब 5 लाख की रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है। टीम गिरोह में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश में जुटी है। जुनेद / 2 जनवरी