पटना (ईएमएस)। आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के तौर पर गुरुवार सुबह शपथ ली। उन्हें पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने शपथ दिलाई। आरिफ मोहम्मद ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई और गणमान्य लोग वहां मौजूद रहे। नए वर्ष के मौके पर एक जनवरी को तेजस्वी ने आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की बधाई दी। राजद नेता तेजस्वी ने मुलाकात की तस्वीर साझकर कहा, बिहार के नवनियुक्त माननीय राज्यपाल खान जी से राजभवन में मुलाकात कर पदग्रहण और नववर्ष की बधाई दी। वहीं 31 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी थी। तभी केरल के नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने आर्लेकर को विदाई दी। दरअसल कुछ दिन पहले कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे, जिसमें केरल के राज्यपाल खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया। वहीं बिहार के राज्यपाल आर्लेकर को केरल का राज्यपाल बनाया गया है। आशीष दुबे / 02 जनवरी 2025