ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश हिंसा मामले में गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की जमानत याचिका को चट्टोग्राम अदालत ने खारिज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला इस्कॉन के पूर्व नेता चिन्मय दास से जुड़ा है, जो हिंसा मालले में 42 दिनों से हिरासत में हैं। अदालत में गुरुवार को जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, लेकिन अदालत ने चिन्मय कृष्ण दास को राहत देने से इनकार कर दिया। यह फैसला उनके समर्थकों और वैश्विक हिंदू समुदाय के लिए निराशाजनक है। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधा रमन दास ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है। हमें उम्मीद थी कि नए साल में चिन्मय दास को राहत मिल जाएगी। बांग्लादेश सरकार को यह तय करना चाहिए कि उन्हें न्याय मिले और उनका उत्पीड़न बंद हो। चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हुए कथित हमलों और हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनका दावा है कि उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया है। चिन्मय दास के समर्थक और धार्मिक संगठनों ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है। वे बांग्लादेश सरकार से अपील कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और उन्हें न्याय मिले। सिराज/ईएमएस 02जनवरी25