ज़रा हटके
02-Jan-2025
...


अमरावती (ईएमएस)। आंध्र प्रदेश के मन्यम जिले के एम. सिंगीपुरम गांव में एक हैरान करने वाली घटना घटी। शराब के नशे में व्यक्ति बिजली के खंभे पर चढ़ गया और ऊपर पहुंचकर बिजली के तारों को खाट समझकर लेट गया। इस खतरनाक स्थिति ने न केवल शराबी व्यक्ति के जीवन को संकट में डाला बल्कि गांववासियों को भी डरा दिया। घटना के वक्त व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था, इसकारण लोगों के मना करने के बाद भी वहां खंभे पर चढ़ गया। जैसे ही वह तारों के पास पहुंचा, ग्रामीणों ने बिजली की आपूर्ति तुरंत बंद करवा दी ताकि शराबी शख्स को करंट लगने से बचाया जा सके। इसके बाद, ग्रामीणों ने सूझबूझ से काम लेकर तारों से सुरक्षित उतारने की योजना बनाई। व्यक्ति की हालत नाजुक थी, क्योंकि वह तारों पर लेटा हुआ था और थोड़ी सी भी गलती उसकी जान ले सकती थी। गांव के साहसी लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शराबी को सुरक्षित उतार लिया। घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में स्थानीय लोगों की त्वरित और साहसी कार्रवाई को देखकर लोगों ने उनकी तारीफ की। पुलिस ने घटना को शराब के नशे का परिणाम बताकर कहा कि इसतरह के मामलों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन यह शराब की लत के खतरों पर सोचने का मौका देता है। आशीष दुबे/ 02 जनवरी 2025