राज्य
02-Jan-2025
...


-क्या लालू यादव खेल रहे बड़ा खेला, बयान के बाद बिहार में राजनीति गरमाई पटना,(ईएमएस)। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी को देखते हुए सियासी बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नए साल के पहले दिन एक साक्षात्कार में नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ आने को लेकर बड़ा बयान दिया है। लालू का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि तेजस्वी यादव ने बीते दिनों लालू यादव से कुछ अलग ही बयान दिया था। दरअसल लालू यादव ने साक्षात्मकार में कहा है कि उनके दरवाजे नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साथ में आए और काम करें। नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे। नीतीश आए और मिलकर काम करें, कोई दिक्कत नहीं है। अब ऐसे में चुनावी साल को देखते हुए लालू प्रसाद यादव का यह बयान काफी मायने रखता है। इस बीच बड़ी बात यह है कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने हाल के दिनों में अपनी यात्राओं के दौरान कई बार कहा है कि चाचा नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे बंद हो गए हैं। अब अगर नीतीश साथ आना भी चाहेंगे तो वह उनको नहीं लेंगे। तेजस्वी ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश को वापस अपने साथ लेकर वह अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे। हालांकि लालू यादव के इस ताजा बयान के बाद से बिहार में राजनीतिक कयासों का बाजार गरम हो गया है। बता दें बीते सोमवार को दिल्ली दौरे के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वाले थे, लेकिन शाम में बिना जेपी नड्डा से मिले नीतीश कुमार के पटना लौटने का कार्यक्रम बन गया और नीतीश उसी दिन पटना लौट आए। सिराज/ईएमएस 02जनवरी25