खेल
02-Jan-2025
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर खराब बल्लेबाजी के लिए निशाना साधा है। क्लार्क के अनुसार रोहित कप्तान होने के कारण ही सिडनी में पांचवे टेस्ट में भी खेलेंगे हालांकि इस सीरीज में वह रन बनाने में विफल रहे हैं। क्लार्क ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जब वह चाहेंगे तभी संन्यास लेंगे। भारतीय बोर्ड उन्हें हटाये ऐसा मुझे नहीं लगता। हालांकि रन नहीं बनाने के कारण उनपर दबाव बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं पर इसमें कोई अहम पारी नहीं खेली है। क्लार्क ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम में बने रहने कप्तानी सहायक होती है, जबकि अन्य के लिए नहीं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह सिडनी में खेलेंगे। मुझे नहीं लगता कि उन्हें टीम से बाहर किया जाएगा। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने यह अधिकार हासिल किया है और वह कप्तान हैं और इसके कारण उन्हें कुछ सुविधाएं मिलना तय है। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं। क्लार्क ने कहा कि मुझे नहीं पता कि रोहित कप्तानी के लिहाज से कैसा महसूस करते हैं। अभी वह दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से सिडनी में खेलेंगे। रोहित का कप्तान के तौर पर औसत 30.58 है लेकिन इससे पहले उन्होंने 46.87 की औसत से रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही एक अन्य पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भी अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए चिंताजनक बात यह है कि पर्थ में पहले टेस्ट में बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम को प्रदर्शन कितना अच्छा रहा पर रोहित के वापस आने के बाद से टीम लय में नहीं दिखती है। रोहित अब भी एक महान खिलाड़ी हैं, उन्हें खेलते हुए देखना शानदार लगता है और मुझे उम्मीद है कि वह कुछ रन बनाएंगे। क्लार्क का ये भी मानना है भारतीय टीम प्रबंधन को युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम में भेजना चाहिये क्योंकि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। गिरजा/ईएमएस 02 जनवरी 2025