मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर का टीजर जारी किया गया। फिल्म में सलमान खान ने एक बार फिर से अपने जबरदस्त एक्शन और स्वैग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। टीजर की शुरुआत सलमान खान के एक बंदूक से भरे हॉल में प्रवेश करने से होती है, जहां हल्की रोशनी उनके कूल और दमदार व्यक्तित्व को उजागर करती है। सलमान खान की यह फिल्म सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होगी, और इसके निर्माण में साजिद नाडियाडवाला का हाथ है। फिल्म का टीजर दर्शकों को उत्साहित कर रहा है। टीजर में सलमान खान कहते हैं, सुना है बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं। बस मेरे मुड़ने की देर है, और फिर हमलावरों से मुकाबला करते हुए अपना एक्शन अवतार दिखाते हैं। टीजर में सलमान के एक्शन सीन दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं, जिससे यह साफ है कि सिकंदर एक और एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है। सलमान खान की इस फिल्म में एक बार फिर से उनकी शानदार एक्टिंग और दबंग अंदाज नजर आ रहा है। सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो पहले गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिका में हैं। बता दें कि सिकंदर का टीजर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था, लेकिन डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के सम्मान में इसे 28 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया। फिल्म के निर्माताओं ने नए लॉन्च समय के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी, और टीजर को शनिवार शाम 4:05 बजे रिलीज करने का ऐलान किया। इस दौरान, फिल्म की टीम ने राष्ट्र के साथ एकजुटता का संदेश देते हुए दर्शकों से धैर्य रखने की अपील की। सुदामा/ईएमएस 02 जनवरी 2025