राज्य
01-Jan-2025
...


:: जनभागीदारी से गौशाला विस्तार के कार्यों को भी देखा ; गौवंश के उपचार की सभी व्यवस्थाएं रखने के दिए निर्देश :: इन्दौर (ईएमएस)। नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बुधवार को यशवंत सागर रेशम केंद्र स्थित नगर निगम की गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जनभागीदारी से गौशाला विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन भी किया। उन्होने शेड्स व अन्य निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही गौशाला में गोवंश के लिए पानी और उनके स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी भी प्राप्त की। उपचार के लिए सभी सुविधाओं का प्रबंध करने के निर्देश भी निगम कमिश्नर ने दिए। नव वर्ष के पहले दिन निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर वर्मा ने गौवंश को गुड़ व चना चरी भी ख‍िलाई। निरीक्षण के दौरान निगम के संबंधि‍त अध‍िकारी मौजूद थे। उमेश/पीएम/01 जनवरी 2024