:: आठवीं बार देश में नम्बर-1 आने नागरिकों से सहयोग की अपील :: इन्दौर (ईएमएस)। नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बुधवार को कार में डस्टबिन रखने के लिए नागरिकों को प्रेरित करने के लिए शिवाजी वाटिका चौराहा से कार डस्टबिन वितरण की सांकेतिक शुरुआत की। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई वह कार से कचरा रोड़ पर न फेंके और अपनी कार के डस्टबिन में कचरा संग्रहित कर उचित स्थान पर उसे खाली करें। नगर निगम द्वारा शहर के पॉंच प्रमुख चौराहों - विजय नगर, एलआईजी, पलासिया, शिवाजी वाटिका और महूनाका पर प्लास्टिक के कार डस्टबिन का वितरण किया गया। इस दौरान राहगीरों को यहां-वहां नहीं थूकने एवं खुले में कचरा नहीं फेंकने, रेड लाइट पर इंजन ऑफ करने की समझाइए दी गई। बुधवार को निगम द्वारा 500 से अधिक कार डस्टबिन वितरित किये गए। कार डस्टबिन वितरण का लगातार जारी रहेगा। निगम कमिश्नर वर्मा ने बुधवार को शिवाजी वाटिका चौराहे से कार डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निगम कमिश्नर ने चौराहे पर रुकने वाले कार चालकों को कार डस्टबिन देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शहर को स्वच्छ बनाएं रखने की अपील की गई। इस मौके पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, उपायुक्त शैलेश अवस्थी, महापौर प्रतिनिधि भारत पारख एवं एनजीओ के सदस्य मौजूद थे। उमेश/पीएम/01 जनवरी 2024