वाशिंगटन,(ईएमएस)। नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक शख्स ने पिकअप ट्रक चढ़ा दिया, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना के दौरान फायरिंग भी की गई है। घटना 1 जनवरी को बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि तेज रफ्तार एक ट्रक ने भीड़ में घुस गया, और इसके बाद हमलावर ने वाहन से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी की। हमलावर की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। खबरों में बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना नहीं थी, बल्कि जानबूझकर नया साल मना रहे लोगों पर हमला किया गया प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना में घायल हुए लोगों को न्यू ऑरलियन्स के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रत्येक एंगल से घटना की जांच कर रही है। यह घटना नए साल के जश्न को मातम में बदलने वाली साबित हुई है। यहां बताते चलें कि इससे पहले, 25 दिसंबर को जर्मनी के मैगडेबर्ग में भी ऐसा ही हमला हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी। हिदायत/ईएमएस 01जनवरी25