राष्ट्रीय
01-Jan-2025
...


सबसे ज्यादा स्कूल यूएई में नई दिल्ली (ईएमएस)। सीबीएसई का फुल फॉर्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन है। इस हिंदी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कहा जाता है। हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में प्रवेश लेते हैं। केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल सहित कई सरकारी और निजी स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं। भारत के बाहर 26 अन्य देशों में भी सीबीएसई बोर्ड के स्कूल हैं। करोड़ों भारतीय विदेश में रहते हैं। इनमें से कुछ के अभिभावक विदेशों में स्थित कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं। वहीं कुछ सरकारी नौकरी के डेप्युटेशन पर गए हुए हैं। जो परिवार भविष्य में वापस भारत शिफ्ट होने की योजना बनाते हैं या जो ट्रांसफर वाली नौकरी में होते हैं, वे अपने बच्चों को सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में भेजते हैं। इससे हर स्कूल में सिलेबस एक होता है और परीक्षाओं का समय भी। भारत में सीबीएसई बोर्ड के 30,489 स्कूल हैं। वहीं, भारत से बाहर 26 अन्य देशों में 240 से ज्यादा स्कूल हैं। इस सूची में बहराइन में 7, बांग्लादेश में 1, घाना (पश्चिम अफ्रीका) में 1, इंडोनेशिया में 1, ईरान में 1, जापान में 2, केन्या में 1, इथियोपिया में 2, कुवैत में 24, लाइबेरिया में 1, लीबिया में 3, मलेशिया में 4, म्यांमार में 1, नेपाल में 16, नाइजीरिया में 2, ओमान में 16, कतर में 18, रिपब्लिक ऑफ बेनिन में 1, रशिया में 1, सऊदी अरब में 43, सिंगापुर में 4, तंजानिया में 2, थाईलैंड में 1, युगांडा में 1, यूएई में 112 और यमन में 1 स्कूल संचालित हो रहा है। भारत व विदेशों में स्थित सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों का सिलेबस एक जैसा है। इससे अचानक किसी दूसरे देश में शिफ्ट हुए स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ समझौता नहीं करना पड़ता है। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में एनसीईआरटी सिलेबस फॉलो किया जाता है। विदेशों में भी स्कूल होने की वजह से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बना पाना आसान नहीं होता है। इसके लिए सभी देशों की टाइमलाइन और वहां की छुट्टियों की लिस्ट आदि चेक करनी होती है। आशीष/ईएमएस 01 जनवरी 2025

खबरें और भी हैं