वॉशिंगटन(ईएमएस)। खूबसूरती की दीवानगी अंधा कर देती है। अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर भी ऐसी ही दीवानगी के शिकार हुए थे। जैसे ही उन्होंने क्वीन मदर को देखा, उनकी खूबसूरती देखकर कोर्टर खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए भरी सभा में मदर क्वीन के होंठो पर किस कर लिया। हालांकि वे इससे काफी असहज हुईं और बाद में काफी विवाद भी हुआ,लेकिन किसी भी तरह इस मामले को बाद में शांत कर दिया गया। बकिंघम पैलेस में कार्टर के जीवन का एक दिलचस्प और चर्चित किस्सा मई 1977 का है, जब वह ब्रिटेन में नाटो सम्मेलन के दौरान क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निमंत्रण पर बकिंघम पैलेस में ठहरे थे। उस समय, उन्होंने रॉयल प्रोटोकॉल की परवाह न करते हुए क्वीन मदर, एलिजाबेथ बोवेस लायन को उनके होठों पर किस कर दिया। यह घटना रॉयल एटिकेट्स के खिलाफ मानी गई और विवादों में आ गई। कहा जाता है कि क्वीन मदर इस घटना से असहज हुई थीं। हालांकि, इस घटना को लेकर कार्टर ने कभी सार्वजनिक तौर पर खेद व्यक्त नहीं किया। हालांकि दूसरा पहलू यह भी है कि कार्टर ने अपने जीवन में करुणा और नैतिक मूल्यों को केंद्र में रखकर काम किया। उन्होंने मानवाधिकारों को बढ़ावा देने, शांति स्थापित करने, बेघरों को घर मुहैया कराने, और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए अथक प्रयास किए। राष्ट्रपति पद से हटने के बाद, वह गरीबों के लिए घर बनाने वाले हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी अभियान के एक प्रमुख चेहरा बने। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा, हालांकि मैं उनसे राजनीतिक रूप से असहमत था, लेकिन वह अमेरिका और इसके मूल्यों से सच्चा प्यार करते थे। उनकी कमी निश्चित रूप से महसूस होगी। जिमी कार्टर की शख्सियत और उनके कार्य हमेशा एक प्रेरणा बने रहेंगे, और उनके निधन के साथ एक युग का अंत हो गया। बता दें कि अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में जॉर्जिया स्थित उनके घर पर निधन हो गया। अपने लंबे और प्रेरणादायक जीवन के दौरान, जिमी कार्टर ने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए और उसके बाद भी अपनी नीतियों और कार्यों से दुनिया पर गहरी छाप छोड़ी। उनका निधन रविवार दोपहर हुआ, जिसकी पुष्टि कार्टर सेंटर ने एक आधिकारिक बयान के जरिए की। कार्टर को उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बजाय उनके मानवतावादी प्रयासों और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता के रूप में अधिक याद किया जाता है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, अमेरिका और विश्व ने आज एक असाधारण नेता, राजनीतिज्ञ और मानवतावादी खो दिया। मार्च 2019 में, जिमी कार्टर ने जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति का रिकॉर्ड बनाया था। उनके परिवार में चार बच्चे– जैक, चिप, जेफ और एमी, 11 पोते-पोतियां और 14 परपोते-परपोतियां हैं। उनकी पत्नी रोजलिन, जिनका नवंबर 2023 में 96 वर्ष की आयु में निधन हुआ था, उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा थीं। वीरेंद्र/ईएमएस 01 जनवरी 2025