जयपुर (ईएमएस)। वित्त सचिव राजस्व डॉ. रविकुमार सुरपुर ने कहा है कि सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को व्यापक सामाजिक हितों को ध्यान में रखते हुए कोरपोरेट सोशियल रेस्पांसबिलिटी में उपलब्ध राशि का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएसआर में उपलब्ध वित्तीय संसाधनों से प्रदेश के सामाजिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, स्पोर्टस जैसे जनहितकारी गतिविधियों में भागीदारी निभाई जा सकती है। सीएसआर गतिविधियों के उपयोग पर चर्चा करते हुए डॉ. सुरपुर ने कहा कि अच्छी मात्रा में सीएसआर बजट प्रावधान वाली संस्थाओं, निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों को लीक से हटकर जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देनी चाहिए। वित्त सचिव राजस्व डॉ. सुरपुर राजस्थान स्टेट गैस लि. की सीएसआर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहाकि थीम बेस कार्यों के साथ ही आंगणबाड़ी या स्कूलों में कराए जाने वाले कार्यों में इस तरह के कार्यों का भी चयन किया जाए जिससे संस्कारीकरण भी हो सके। उन्होंने कहा कि आरएसजीएल अपने उपलब्ध सीएसआर प्रावधानों का जिस तरह से बेहतर उपयोग कर रहा है, उसी तरह से प्रदेश के उद्योगों, राजकीय उपक्रमों व निजी कंपनियों के पास उपलब्ध सीएसआर राशि का उपयोग करते हुए क्षेत्र विशेष की आवश्यकता व मांग के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये जाएं। डॉ. रविकुमार सुरपुर ने कोटा कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी से आरएसजीएल की उपलब्ध सीएसआर राशि के बेहतर उपयोग पर वर्चुअली चर्चा भी की। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गत वर्ष सीएसआर गतिविधियों के तहत कोटा में छह आंगणवाड़ी केन्द्रों पर 25 लाख 64 हजार की लागत से रेनोवेशन सहित अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इस वर्ष भी उपलब्ध वित्तीय राशि से क्षेत्र में सीएसआर करवाये जाएंगें बैठक में गैल प्रतिनिधि श्री संजय कुमार सिंह ने भी सुझाव दिए। अशोक शर्मा/ 5 बजे/31 दिसम्बर 2024