खेल
31-Dec-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। साल 2024 में क्रिकेट में कुछ विवाद भी रहे जिसे सभी भूलना चाहेंगे। केएल राहुल और गोयनका विवाद आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक मैच के बाद केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच मैदान पर हुई हुई बहसबाजी से प्रशंसकों को निराशा हुई। उस मैच में जब लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा। तो राहुल को गोयनका से बात करते हुए देखा गया, जहां गोयनका उन्हें फटकार लगाते हुए नजर आए। ये दृश्य कई प्रशंसकों को अजीब लगा और उन्होंने गोयनका की आलोचना की, क्योंकि कुछ का मानना था कि उन्होंने राहुल को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया। इस घटना ने एक बड़ा विवाद पैदा किया, जिससे दोनों के बीच संबंधों पर सवाल उठे। अय्यर और ईशान को बीसीसीआई अनुबंध से बाहर किया जाना साल की शुरुआत में ही भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को केन्द्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। इन दोनों को बीसीसीआई के निर्देशों का पालन न करने के कारण अनुबंध से बाहर किया गया, जिसमें कहा गया कि टीम इंडिया से बाहर रहने पर उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। दिसंबर में किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान निजी कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया, लेकिन बाद में बड़ौदा में ट्रेनिंग करते दिखे। वहीं, अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाहर रहने के बाद रणजी ट्रॉफी नहीं खेली, जबकि एनसीए ने उन्हें फिट करार दिया। गिरजा/ईएमएस 31 दिसंबर 2024