मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र की मुस्लिम महिलाओं का यूसीसी को सशर्त समर्थन दिया है। मुंबई स्थित मुस्लिम महिला संगठन ने केंद्र सरकार के सामने अपनी 25 शर्तें भी रखी हैं। संगठन का कहना है कि केंद्र यूसीसी में उनकी इन शर्तों को शामिल करता है तो वह यूसीसी का पूरा समर्थन करेंगी। उन्होंने सरकार के सामने अपनी 25 शर्तें रखी हैं। उन्होंने मुंबई में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज के माहौल में जो सबसे जरूरी बातें हैं, वो शामिल होनी चाहिए। यूसीसी पर समान अवसर, समानता पर ही बात की जाए। न की राजनीतिक मुद्दे के तौर पर यूसीसी पर बात की जाए। मुस्लिम महिलाओं की मांग है, सरकार बिल में उन प्रावधानों को भी शमिल करे जिनमें पॉलीगामी, हलाला, महिलाओं का प्रॉपर्टी में शेयर जैसे मामलों में मुस्लिम महिलाओं को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला संगठन ने अपनी इन मांगों को संबंधित विभागों को भी भेजा है। संगठन ने शादी, हलाला, तलाक, अडॉप्शन, कस्टडी, जेंडरशिप और प्रॉपर्टी में हिस्से की भी अलग-अलग मांग की है।