-गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को रहेगा बालाघाट बंद जबलपुर, (ईएमएस)। धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने जबलपुर स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में प्रस्तुत किया। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट विश्वेश्वरी मिश्रा ने पूर्व सांसद के जमानत आवेदन को निरस्त करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश पारित कर दिया। पूर्व सांसद मुंजारे की गिरफ्तारी के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बैठक कर मंगलवार को बालाघाट बंद का निर्णय लिया है। दरअसल, पूर्व सांसद मुजारे पर आरोप है कि 27 दिसंबर को लालबर्रा तहसील के धान खरीदी केंद्र धपेरा मोहगांव में उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर आपरेटर से मारपीट करते हुए खरीदी कार्य में व्यवधान डाला था। घटना के संबंध में लालबर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पूर्व सांसद सहित चार अन्य साथियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत पर एफआइआर दर्ज की थी। क्या है मामला ... कृषक रामलाल धान लेकर बेचने के लिए केंद्र पहुंचा था। कृषक की धान को अमानक पाए जाने पर केंद्र प्रभारी ने उसे खरीदने से मना कर दिया। कृषक ने कंकर मुंजारे को इस संबंध में जानकारी दी। पूर्व सांसद अपने साथियों के साथ केंद्र पर पहुंचे और बातचीत के दौरान उनका केंद्र प्रभारी और आपरेटर से उनका विवाद हो गया और स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी। मारपीट पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ था। सुनील साहू / मोनिका / 30 दिसम्बर 2024/ 09.00