क्षेत्रीय
30-Dec-2024
...


कहीं निर्धारित मानकों से कम राशन तो कहीं बिना राशन ही लगवा लिये अंगूठे (धर्मेन्द्र राघव) अलीगढ़ (ईएमएस)। गरीबों के मुफ्त राशन पर भ्रष्टाचार का डाका डाला जा रहा है। कोटेदार मुफ्त राशन वितरण में अनियमितताएं बरत रहे हैं। कहीं निर्धारित मानकों से कम राशन बांटा जा रहा है तो कहीं बिना राशन दिए ही अंगूठे लगवाए जा रहा है। दिसंबर में जिले की ऐसे ही करीब आधा दर्जन से अधिक राशन की दुकानों पर गड़बड़ी सामने आ चुकी हैं। पूर्ति विभाग ने जांच के बाद इन पर कार्रवाई कर दी है। इनमें तीन दुकानों को निलंबित किया है। वहीं, तीन दुकान निरस्त की गई हैं। दो अन्य दुकानों की भी तहसील स्तर पर जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर इन पर कार्रवाई होगी। जिले में कुल 6.63 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 24 हजार कार्ड धारक अंत्योदय श्रेणी के हैं। वहीं, अन्य पात्र गृहस्थी हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से दिसंबर से लेकर मार्च तक इन सभी को मुफ्त राशन बांटा जा रहा है। इनमें गेहूं, चावल के साथ ही प्रति कार्ड एक किलो चना, तेल व नमक भी मुफ्त में दिया जा रहा है। 12 दिसंबर से जिले में इसकी शुरूआत हुई थी। पूर्ति विभाग की तरफ से वितरण के दौरान हर दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए थे। इन्हीं की निगरानी में वितरण होना था। वहीं, तहसील स्तर के पूर्ति निरीक्षकों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में जांच के लिए लगाया गया था। क्या कहते हैं जिम्मेदार डीएसओ अभिनव सिंह का कहना है कि राशन वितरण की निगरानी के लिए जिले भर में टीमें लगी हुई हैं। शिकायतों के बाद भी जांच कराई जाती है। अनियमितताएं बरतने पर राशन की दुकानों पर कार्रवाई हुई है। कुल 27.08 लाख यूनिट के मुकाबले 26.19 लाख यूनिट राशन वितरित दिसंबर में जिले में कुल 6.63 लाख कार्ड धारकों में से 6.33 लाख कार्ड धारकों ने राशन लिया है। करीब 30 हजार कार्ड धारक ऐसे हैं, जो राशन लेने ही नहीं पहुंचे। अगर यूनिट की बात करें तो जिले में कुल 27.08 लाख यूनिट के मुकाबले 26.19 लाख यूनिट राशन वितरित हुआ है यह वितरण 95.55 प्रतिशत है। पूर्ति विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 3.60 करोड़ कार्ड धारक हैं। इनमें दिसंबर माह में कुल 3.40 करोड कार्ड धारकों ने ही राशन लिया है। 20 लाख कार्ड धारक दुकानों पर राशन लेने ही नहीं पहुंचे हैं। दिसंबर के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण शुरू हो गया है। सोमवार से जिले में इसकी शुरूआत हुई थी। 31 दिसंबर तक इसकी अंतिम तारीख है। इस योजना के तहत पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को पांच किलो प्रति यूनिट मुफ्त राशन मिल रहा है। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल शामिल हैं।