07 वार्डों में आयोजित शिविरों में 4194 प्रकरणों का किया गया निराकरण मंगलवार को वार्ड क्र. 05, 47 एवं 77 में होगा शिविरों का आयोजन भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित नागरिकों तक पहुंचाने तथा नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु शहर के 07 वार्डों में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में विभिन्न योजनाओं एवं सेवा संबंधी 4312 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 4194 का निराकरण मौके पर ही किया गया। मंगलवार, 31 दिसम्बर 2024 को वार्ड क्रमांक 05, 47 एवं 77 में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगर निगम द्वारा सोमवार को जोन क्र. 03 के वार्ड क्र. 12 में आयोजित शिविर में 251 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 245 निराकृत किए गए इसके साथ ही जोन क्र. 05 के वार्ड क्र. 22 में आयोजित शिविर में 1145 आवेदन प्राप्त हुए और सभी 1145 का मौके पर ही निराकरण किया गया। जोन क्र. 08 के वार्ड क्र. 27 में प्राप्त 1097 आवेदनों में से सभी 1097 आवेदनों का निराकरण किया गया। जोन क्र. 09 के वार्ड क्र. 36 में 742 आवेदन प्राप्त किए गए जिनमें से 734 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जोन क्र. 11 के वार्ड क्र. 71 में 138 आवेदन प्राप्त किए गए और 103 का निराकरण किया गया। जोन क्र. 12 के वार्ड क्र. 59 में 370 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 343 निराकृत किए गए तथा जोन क्र. 13 के वार्ड क्र. 55 में 569 आवेदन प्राप्त किए और मौके पर ही 527 आवेदनों का निराकरण किया गया। मंगलवार, 31 दिसम्बर 2024 को जोन क्रमांक 01 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 05, जोन क्रमांक 06 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 47 तथा जोन क्रमांक 17 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 77 में शिविर आयोजित किये जाएंगे। शिविरों में निगम से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें निराकृत करने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाहियां की जाएगी। धर्मेन्द्र, 30 दिसम्बर 2024