क्षेत्रीय
30-Dec-2024


अनूपपुर(ईएमएस)। अनूपपुर के थाना करनपठार क्षेत्र में जिंदा टोला गाँव में दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से एक बुजुर्ग एवं अन्य 02 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 30-12-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल करनपठार थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक विमल सिंह एवं पायलेट दिनेश लाल ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से धीरु सिंह श्याम उम्र 65 वर्ष, कोमल सिंह श्याम उम्र 45 वर्ष तथा अजीत करचाम उम्र 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोहका थाना करन पठार घायल हो गए थे । डायल-112 स्टाफ ने सभी घायलों को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर बेनीबारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। जुनैद / हरि / 30 दिसम्बर, 2024