रायसेन(ईएमएस)। रायसेन के थाना बरेली क्षेत्र में अलीगंज गाँव में पिपरिया रोड पर दो कार की टक्कर हो जाने से 04 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 30-12-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बरेली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक अवधेश भदौरिया एवं पायलेट हेमराज मेहरा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि दो कार की टक्कर हो जाने से भूरी बाई पति दलेर सिंह उम्र 80 साल, गीता बाई पति अनमोल यादव उम्र 60 साल, अखिलेश यादव उम्र 16 साल तथा तनु उम्र 18 साल निवासी रायसेन घायल हो गए थे । डायल-112 जवानों ने घायलों को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर बरेली अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार सभी घायल रायसेन से नर्मदा जी स्नान करने जा रहे थे । जुनैद / हरि / 30 दिसम्बर, 2024