क्षेत्रीय
30-Dec-2024


गुना(ईएमएस)। गुना के थाना चाचौड़ा क्षेत्र में नेशनल हाइवे 46 पर कार एवं मोटर साइकिल की दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 30-12-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल चाचौड़ा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक सतेन्द्र लोधी तथा पायलेट देवेंद्र मीणा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कार एवं मोटर साइकिल की टक्कर हो जाने से कपिल दुबे, सूरज दुबे, पीयूष लोधा तथा अर्जुन लोधा घायल हो गये थे। डायल 112 एफ आर व्ही द्वारा चार घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज पहुँचाया गया । जुनैद / हरि / 30 दिसम्बर, 2024