कटनी (ईएमएस) । 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत नगर निगम सीमांतर्गत सोमवार को रघुनाथ गंज वार्ड एवं ईश्वरीपुरा वार्ड का शिविर साधुराम परिसर में आयोजित किया गया जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन, आयुष्मान, श्रमिक कार्ड, लाड़ली बहना, संबल ,पी.एम.स्वनिधि के बारे में हितग्राहियों को जानकारी दी जाकर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। दिनांक 31 दिसंबर को यहाँ आयोजित होंगे शिविर जनकल्याण अभियान अंतर्गत दिनांक 31 दिसंबर मंगलवार को गुरुनानक वार्ड का शिविर ए रविंद्रराव शाला परिसर में आयोजित किया जाकर पात्र नागरिकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। ईएमएस/30 दिसंबर24