बुरहानपुर (ईएमएस) । लोकसभा में 10 वर्षों तक कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने वाले अर्थ शास्त्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर नगर पालिका निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल के द्वारा सोमवार को निगम के एमआईसी हाल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी जिस में शिरकत के लिए निगम की ओर से सभी सम्मानित पार्षदों को एक दिन पूर्व लिखित सूचना तामिल कराकर सभी पार्षदों को मोबाइल पर फोन लगाकर भी बताया गया था, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कांग्रेसी थे ऐसे में उनकी श्रद्धांजलि सभा में सभी कांग्रेस पार्षदों का अनिवार्य रूप से शामिल होना था, परंतु कांग्रेस पार्षदों में कुछ ही पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अन्य अधिकांश कांग्रेस के पार्षद इस श्रद्धांजलि सभा से नदारत रहे, विशेष तो यह की नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष भी इस सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाए। सोमवार प्रात: 11 बजे आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में महापौर माधुरी पटेल और सत्ता पक्ष के भी कुछ एक पार्षद ही उपस्थित रहे जिम में निर्दलीय पार्षद अधिक रहे। पूर्व प्रधानमंत्री की निगम में श्रद्धांजलि सभा और उसमें नेता उप नेता की अनुपस्थिति पर निगम के गलियारों में चर्चा गर्म देखी गई। अकील आजाद/30 दिसंबर24