क्षेत्रीय
30-Dec-2024
...


-51 मामलो में पकड़े 95 आरोपी, 20 करोड़ की चरस, 80 लाख का गांजा, 56 लाख की एमडी की जप्त - नाइट्रावेट गोलियाँ, इंजेक्शन्स भी हुए बरामद ( जुनेद अहमद ) भोपाल(ईएमएस)। चरस, गांजा, एमडी सहित अन्य तरह के नशीले ड्रग्स की तस्करी करने वाले के खिलाफ क्राइम ब्रांच टीम ने साल 2024 में कई कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। मिले आंकड़ो के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीमों ने ड्रग पैडलर्स के खिलाफ कमर तोड़ कार्यवाही करते हुए इस साल एनडीपीएस एक्ट के 51 प्रकरणो में प्रदेश सहित दूसरे राज्यो के 95 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पहुंचाया है। टीम ने पकड़े गये ड्रग्स तस्करो के कब्जे से 20 करोड़ 90 लाख की करीब 45 किलो चरस, 80 लाख से अधिक कीमत का लगभग 441 किलो गांजा, हाई प्रोफाईल रेव पार्टियों में लिया जाने वाला 56 लाख से अधिक कीमत का 92 ग्राम 16 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स, नशे के लिये उपयोग की जाने वाली कोरेक्स की करीब 2 लाख 70 हजार कीमत की 132 पेटियां, नाइट्रावेट ड्रग्स की गोलियाँ, इजेक्शंन्स सहित कई चार और दो पहिया वाहन सहित 21 करोड़ से अधिक का माल जप्त किया है। क्राइम बांच अधिकारियो का कहना है कि पकड़े गये तस्करो के राजधानी सहित अन्य राज्यो में फैले नेटवर्क की जानकारी जुटाने के लिये तस्करो से जप्त किये गये मोबाईलों से टेक्नीकल डाटा निकालकर आगे कार्यवाही लगातार जारी है। और आरोपियो द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी जुटा कर उसे भी कुर्क करने की कार्यवाही की प्रक्रिया की जायेगी। ड्रग्स तस्करी करने वाली सभी गैंग के खिलाफ बीएनएस की धारा 111 के तहत और भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच टीम ने जनवरी माह में मप्र के इतिहास में पहली सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए चरस की साढे 12 करोड़ की खेप पकड़ी थी। बिहार के रहने वाले आरोपी शंकर यादव और हरकेश चौधरी चरस को नेपाल के रास्ते से भोपाल लेकर आये थे। जुनेद / 30 दिसंबर