मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। , इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कम कटौती के संकेतों से भी बांड यील्ड में बढ़त का दबाव घरेलू बाजारों पर पड़ा है। बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली और इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफ़सी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में गिरावट से भी बाजार नीचे आया। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में 450.94 अंक या 0.57 फीसदी नीचे आकर 78,248.13 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई भी गिरावट के साथ खुला और उतार-चढाव भरे कारोबार के अंत में 168.50 अंक तकरीबन 0.71 फीसदी नीचे आकर 23,644.90 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर सबसे ज्यादा नीचे आया। वहीं टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एबीआई, मारुति, एचडीएफ़सी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नीचे आये। दूसरी ओर सेंसेक्स की 30 कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक 4 फीसदी से ज्यादा बढ़कर जोमेटो का शेयर बंद हुआ। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी गिरावट पर बंद हुए। विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 13.23 अरब रुपये (155 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे इसके विपरीत, घरेलू निवेशकों ने पिछले आठ सेशन में शुद्ध रूप से इक्विटी खरीदी। इससे पहले आज सुबह बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 50 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर खुला जबकि निफ्टी 30 अंक की गिरावट के साथ 23,800 के नीचे फिसल गया। गिरजा/ईएमएस 30 दिसंबर 2024