मेलबर्न (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भले ही रन नहीं बनाये पर इसकी कमी अपनी गेंदबाजी से पूरी कर दी। यहां मैच के अंतिम दिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत का विकेट मिलने पर हेड इतने उत्साहित हो गये कि अलग ही अंदाज में जश्न मनाने लगे। हेड ने विकेट मिलने पर अपनी एक उंगली को अपने दूसरे हाथ से बनाए गए एक घेरे में घुमाया। इस अजब जश्न को लेकर लोग हैरान हो गये। कुछ लोगों को यह मजेदार लगा जबकि अन्य इसपर नाराज दिखे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया जिससे भी माना जा रहा था कि ये विवादास्पद था। किसी को समझ नहीं आया कि हेड का जश्न किस बात को लेकर था। कुछ लोगों ने इसे अजीब कहा, वही कई लोगों को ये गलत लगा। इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या इसने कोई नियम तोड़ा है, लोगों को आश्चर्य हुआ कि क्या इसे अश्लील इशारे के लिए लेवल 1 अपराध के रूप में रखा जा सकता है। वहीं कमेंटेटर जेम्स ब्रेशॉ ने कहा कि ट्रैविस हेड ने उस समय अपनी उंगली पर बर्फ लगाने के बारे में कुछ कहा था, और ऐसा लगता है कि यह उसी को लेकर था। वहीं यदि इशारा अनुचित माना जाता है, तो हेड को जुर्माना या निलंबन का सामना करना पड़ सकता है। गिरजा/ईएमएस 30 दिसंबर 2024