राष्ट्रीय
30-Dec-2024
...


-राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रशांत पर साधा निशाना, आज बिहार में चक्का जाम पटना,(ईएमएस)। बिहार में बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन में जमकर बवाल हुआ। पुलिस की लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल भी हुए। बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्र कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को छात्रों के समर्थन में चक्का जाम का ऐलान किया। आइसा ने छात्रों के समर्थन में बंद का ऐलान किया है। इसका समर्थन माले ने भी किया है। इधर फेसबुक पोस्ट में राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने उनका नाम लिए बैगर आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर उसकी बी टीम के लोगों ने इस आंदोलन को कुचलने की साजिश की है। तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग इस आंदोलन को हाईजैक करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो ताकत भूख हड़ताल में थी वह कुछ और थी। इस बीपीएससी आंदोलन को कुछ लोगों ने गुमराह करने की कोशिश की। हम भी चाहते तो पांच लाख लोगों को गांधी मैदान बुला लेते लेकिन उसका हल नहीं निकलना था। जो शांतिपूर्ंण तरीके से हड़ताल थी उससे बीपीएससी और सरकार हिली गई थी लेकिन सरकार ने नया फॉर्मूला अपनाया। अपनी बी टीम है उसे आगे खड़ा कर दिया और आंदोलन को गांधी मैदान ले जाना पड़ा और जब पिटाई हो रही थी तो कुछ लोग कह रहे थे हम सबसे आगे रहेंगे, लेकिन वही लोग भाग गए। इस आंदोलन को खत्म करने की यह साजिश है। हम राजनीति करने नहीं आ रहे हैं। राजनीति करना होता तो हम भी गांधी मैदान में आते। गांधी मैदान में जिस तरह से छात्रों को पीटा, भटकाया गया है ताकि छात्रों पर एफआईआर हो। एफआईआर होगी तो आपको जेल जाना पड़ेगा, आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते। आंदोलन को कमजोर करने के लिए बीजेपी के इशारे पर बी टीम ने काम किया है। तेजस्वी ने कहा कि हमको हिम्मत और हौसला नहीं खोना है। 4 जनवरी को परीक्षा होने वाली थी। अगर भूख हड़ताल और आपका धरना गर्दनीबाग में होता तो मुझे पूरा यकीन है कि सीएम नीतीश को कोई ना कोई ऐक्शन लेना पड़ता। तेजस्वी ने एक बार फिर से छात्रों से कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करें। किसी के भी कहने पर भटकने की जरुरत नहीं। यह आंदोलन किसी पार्टी या नेता का नहीं। यह आंदोलन सिर्फ छात्र-छात्राओं का होना चाहिए। किसी के भी बहकावे में आने की जरुरत नहीं है। सिराज/ईएमएस 03दिसंबर24