राज्य
30-Dec-2024
...


रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में सर्दी का मौसम शुरू होते ही जंगल सफारी पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गया है। प्रतिदिन यहां 3 से 4 हजार पर्यटक आ रहे हैं। बाघ, मोर, हिरण, चीतल समेत कई वन्य जीवों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग जंगल सफारी पहुंच रहे हैं। जंगल सफारी के वनपाल शंकर लाल यादव और संतोष कोसरे ने बताया कि सर्दी के इस मौसम में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की भारी भीड़ सफारी का आनंद लेने के लिए उमड़ रही है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लोग यहां पहुंच रहे हैं। वनपाल शंकरलाल यादव ने बताया कि पर्यटकों को मेन गेट से बसों में बैठाकर सफारी का भ्रमण कराया जाता है। जू तक जाने और वापस आने के लिए विशेष बस सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पर्यटक यहां बोटिंग का भी आनंद ले रहे हैं। ठंड को देखते हुए बोट की संख्या बढ़ा दी गई है। वन्यजीवों के आराम का भी ध्यान रखा गया है। हिरणों के लिए ग्रीन शेड और बाघों व चीतों के लिए हीटर लगाए गए हैं। यह व्यवस्था उनकी आरामदायक दिनचर्या सुनिश्चित करने के लिए की गई है। हीटर की गर्मी से पत्थर और दीवारें गर्म रहती हैं, जिससे तापमान नियंत्रित रहता है। स्कूल से आने वाले बच्चों के लिए सफारी गाइड न केवल जानवरों के बारे में जानकारी देते हैं, बल्कि उनके लिए पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। जंगल सफारी में बाघों की बढ़ती संख्या और दुर्लभ जानवरों के दर्शन पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बन रहे हैं। यह सफारी छत्तीसगढ़ को वन्यजीव पर्यटन के लिहाज से प्रमुख स्थान बना रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 30 दिसंबर 2024