ट्रेंडिंग
30-Dec-2024
...


अस्ताना (ईएमएस)। दो बड़े विमान हादसों से दुनिया उभरती इससे पहले एक और हादसा हो गया। कजाकिस्‍तान और साउथ कोरिया के बाद अब कनाडा में एक प्‍लेन हादसे का शिकार हुआ। गनीमत रही कि इस बार हादसे में किसी की जान नहीं गई। यह फ्लाइट कनाडा के नोवा स्कोटिया के हैलीफैक्स स्टैनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद लैंडिंग के वक्‍त अचानक हादसे का शिकार हुई। एयर कनाडा एक्सप्रेस की इस फ्लाइट का लैंडिंग गियर अचानक खराब हो गया। लैंडिंग के वक्‍त प्‍लेन से आग की ऊंची-ऊंची लपटे निकलती देखी गई। इससे पहले कजाकिस्‍तान और साउथ कोरिया में विमान हादसे हुए हैं जिसमें लगभग दो सौ लोग जान गंवा चुके हैं। एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्ज़पैट्रिक ने बताया कि फ्लाइट संख्‍या एसी 2259 न्यूफाउंडलैंड के सेंट जॉन्स से उड़ान भरने के बाद टर्मिनल तक पहुंचने में असमर्थ रही और यात्रियों को बस का इस्‍तेमाल कर प्‍लेन से उतार दिया गया। बयान में कहा गया कि पार्टनर पीएएल एयरलाइंस द्वारा संचालित इस फ्लाइट में 73 यात्री सवार थे। विमान डे हैविलैंड डीएचसी-8-402 रनवे से काफी दूर तक फिसलता चला गया और यात्रियों ने विमान के बाईं ओर आग की लपटें देखीं। प्‍लेन का विंग जमीन पर घिसटता चला गया, जिसके कारण उसमें आग की लपटे निकलने लगी। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्लेन के विंग को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। गनीमत रही कि किसी की जान इस हादसे में नहीं गई। प्‍लेन की लैंडिग में थोड़ी सी देरी किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती थी। इससे पहले साउथ कोरिया में रविवार सुबह विमान हादसे में 179 लोगों ने अपनी जान गंवाई। यह विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया था। विमान रनवे से फिसलता हुआ बाउंड्री फेंस से जा टकरा गया था, जिसके बाद वो आग के गोले में बदल गया था। वीरेंद्र/ईएमएस/30दिसंबर2024