अंतर्राष्ट्रीय
30-Dec-2024
...


यरूशलम (ईएमएस)। युद्ध के बीच एक खबर ने इजरायली पीएम नेतन्याहू के चाहने वालों की टेंशन बढ़ा दी। दरअसल, प्रधानमंत्री बेंजामिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे हैं। दरअसल, रविवार को नेतन्याहू की सफल प्रोस्टेट सर्जरी की गई। उनकी ऑफिस से बयान जारी कर कहा गया कि पिछले हफ्ते पेशाब ग्रंथियों में संक्रमण का पता चला था। यह संक्रमण प्रोस्टेट में वृद्धी की कारण ऐसी समस्या हुई थी। एंटीबायोटिक दवाओं से संक्रमण ठीक तो हो गई थी। कैंसर के डर को देखते हुए, डॉक्टरों ने सर्जरी का सलाह दी थी। लेकिन अफवाह फैली की उन्हे कैंसर हुआ है। हालांकि पीएम नेतन्याहू के शुभचिंतकों को राहत तब मिली जब पता चला की कैंसर न हो इसके लिए सर्जरी की गई है। यरूशलेम के हदासाह मेडिकल सेंटर ने नेतन्याहू की हेल्थ अपडेट दी है। यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ ओफ़र गोफ़्रिट ने बताया कि उनके प्रोटेस्ट का ऑपरेशन सफल रहा। सपल सर्जरी के बाद डॉक्टर ने बतया कि नेतन्याहू को ‘कैंसर या किसी घातक बीमारी’ होने का कोई डर नहीं है। पीएम ऑफिस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। ऑफिस ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान उनकी टीम काफी सतर्क थी। वहीं, दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा इजरायल संभावित मिसाइल हमलों से बचने के लिए पीएम को एक अंडरग्राउंड बेसमेंट में रखा है। बेंजामिन नेतान्याहू के ऑपरेशन के दौरान इजरायल में एक अन्य बदलाव भी देखी गई। जस्टिस मिनिस्टर यारिव लेविन ने नेतन्याहू के ऑपरेशन के दौरान अस्थायी रूप से कार्यवाहक प्रधानमंत्री की भूमिका संभाली। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ठीक होने में अभी काफी समय लग सकता है। इसके वजह से वह अस्पताल में ही रह सकते हैं। नेतन्याहू लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हाल के सालों में कई मौकों पर उनकी हेल्थ चेकअप की गई। पिछले साल, डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद दिल में किसी प्रकार की दिल की बिमारी को ठीक करने के लिए उनको पेसमेकर लगाया गया था। इससे पहले इसी साल की शुरुआत में उन्होंने हर्निया की सर्जरी करवाई थी। वीरेंद्र/ईएमएस/30दिसंबर2024 ----------------------------------- -----------------------------------