खेल
30-Dec-2024
...


खराब अंपायरिंग बनी भारतीय टीम की हार का कारण मेलबर्न (ईएमएस)। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 184 रनों से हरा दिया। इस मैच में अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 155 रन ही बना सकी और उसे करारी हार झेलनी पड़ी है। इस जीत के साथ ही बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 369 रन पर आउट हुई थी। इस प्रकार मेजबानों को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त मिल हुई थी जबकि दूसरी पारी में वह 234 रनों पर आउट हुई थी। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला था। इस मैच में भारतीय टीम की हार के पीछे खराब बल्लेबाजी के साथ ही अंपायरिंग भी रही। जिस प्रकार मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को आउट दिया गया। उससे मैच पलट गया। इस मैच में जीत के लिए 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके तीन बड़े विकेट 33 रनों के अंदर ही निकल गये। कप्तान रोहित शर्मा 9 और विराट कोहली 5 रनों पर ही आउट हो गये। इसके बाद ऋषभ पंत 30 और यशस्वी जायसवाल 84 ने अच्छी बल्लेबाजी कर मैच में वापसी के प्रयास किये लेकन इसके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी ढ़ह गयी। इस मैच में जीत के साथ ही बॉर्डर मेजबान टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और उसके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं तकरीबन पक्की हो गयी हैं। मैच में खराब अंपायरिंग के कारण दो फैसले भारतीय टीम के खिलाफ गये जिससे मैच बदल गया। भारतीय टीम इस मैच को बचाने की ओर तभी यशस्वी ने एक बाउंसर को खेलने का प्रयास किय। इस पर मैदानी अंपायर के कोई फैसला नहीं लेने पर कंगारुओं ने डीआरएस लिया। इसके टीवी रिप्ले में यह दिख रहा था कि गेंद ने एंगल बदला है पर स्निकोमीटर पर कोई संकेत नहीं होने के बाद भी अंपायर ने यशस्वी को आउट दे दिया। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में एक बार फिर पकड़ बना ली। यशस्वी 208 गेंदों में 8 चौके लगाकर 84 रन बनाकर आउट हुए। इसी प्रकार अंपायर ने आकाश दीप को भी स्निकोमीटर के आधार पर आउट दे दिया। वहीं इस मैच में रोहित अपने स्वाभाविक अंदाज के विपरीत रक्षात्मक खेलने के कारण आउट हुए। वहीं विराट ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में एक बार फिर विकेट गंवा बैठे। इस मैच में मध्यक्रम में केएल राहुल को शून्य पर ही पेवेलियन लौट गये जिससे भारतीय टीम दबाव में आ गयी। उसके बाद ऋषभ और यशस्वी ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ने के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पूरी ताकत लगा दी। इस दौरान ऋषभ अपने पर काबू नहीं कर पाये और बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच हो गये। ऋषभ ने 104 गेंदों में 2 चौके के बल पर 30 रन बनाये थे। वहीं रविंद्र जडेजा को स्कॉट बोलैंड ने 2 रन पर आउट किया जबक नाथन लायन ने पहली पारी के शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को एक रन पर पवेलियन भेजकर भारतीय टीम की हार तय कर दी। इसके बाद यशस्वी और आकाश दीप खराब अंपायरिंग का शिकार बने जिससे भारतीय टीम के हाथ से मैच निकल गया। अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्म सिराज को आउट करने में मेजबानों को कोई परेशानी नहीं हुइ्र। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम दिन 234 रन पर आउट हो गई। अपने चौथे दिन के स्कोर 9 विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लायन 41 रन और स्कॉट बोलैंड नाबाद 15 ने छह रन और जोड़े। बुमराह ने लायन को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। लायन को भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक भी रन जोड़े बिना 41 रनों पर ही पेवेलियन भेजकर मेजबान टीम की पारी समेट दी। मेजबान टीम के पास पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त थी जिससे भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम की ओर से बुमराह ने 57 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला। बुमराह ने रविवार को अपने 200 विकेट भी पूरे किए थे। अपने कल के स्कोर 9 विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लायन 41 रन और स्कॉट बोलैंड नाबाद 15 ने छह रन और जोड़े। बुमराह ने लायन को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। गिरजा/ईएमएस 30 दिसंबर 2024