नई दिल्ली(ईएमएस)।विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) और सांसद माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की। जिसमें दोनों के बीच भारत और अमेरिका की द्विपक्षीय साझेदारी और वर्तमान में बने हुए वैश्विक मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। भारत की सरकार और अमेरिका में आने वाले ट्रंप प्रशासन के बीच हुई यह पहली आधिकारिक उच्चस्तरीय बैठक थी। विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया कि वाल्ट्ज से बीते शुक्रवार को मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। हम दोनों ने भारत और अमेरिका की द्विपक्षीय साझेदारी के अलावा वर्तमान में बने हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत का आनंद लिया। मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। एक अन्य पोस्ट में जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी में भारत के महावाणिज्य दूतों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें हुए विचार-विमर्श से मुझे विश्वास हुआ कि भारत और अमेरिका की साझेदारी का निरंतर तीव्र गति से विकास होगा। विदेश मंत्री एस.जयशंकर पिछले 24 से 29 दिसंबर तक अमेरिका की साप्ताहिक यात्रा पर हैं। 20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालने से पहले भारत के किसी वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री द्वारा की जा रही अमेरिका की यह पहली यात्रा है। उधर, ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद 50 वर्षीय वाल्ट्ज मौजूदा एनएसए जैक सुलिवन की जगह लेंगे। वाल्ट्ज भारत-अमेरिका संबंधों के लिहाज से किसी अपरिचित की तरह नहीं हैं। वह फ्लोरिडा के एक अमेरिकी कांग्रेसी सांसद हैं, जो भारत कॉकस के रिपब्लिकन सह-अध्यक्ष भी हैं। जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में किसी देश विशेष पर आधारित एक बड़ा कॉकस है। बीते वर्ष 2023 में लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में वाल्ट्ज ने एक अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की सह-अध्यक्षता भी की थी। इसके अलावा वाल्ट्ज अमेरिकी सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल हैं। उन्होंने अमेरिकी सेना की एक विशिष्ट विशेष बल इकाई (ग्रीन बेरेट) के रूप में कार्य किया था। वीरेंद्र/ईएमएस/30दिसंबर2024