ज़रा हटके
30-Dec-2024
...


देहरादून(ईएमएस)। मोबाइल,इंटरनेट और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म परिवार में तू तू मैं मैं का जरिया बन रहा है। शादी जैसे रिश्ते टूट रहे हैं और घर परिवार में विवाद बढ़ रहा है। इस पर महिला आयोग ने चिंता जाहिर की है। अभी तक पति-पत्नी, सास-ससुर और देवर-भाभी के बीच होने वाली तू-तू, मैं-मैं से लेकर छोटे-छोटे विवाद परिवार टूटने का कारण बनते थे, लेकिन अब पति-पत्नी के सात फेरों के बंधन की डोर को इंटरनेट मीडिया के तार तोड़ने लगे हैं। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम पर व्यस्तता की वजह से पति-पत्नी में कलह होने लगी है। एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पा रहे हैं। पति, पत्नी और इंटरनेट मीडिया की इस घर-घर की कहानी का अंत उत्तराखंड राज्य महिला आयेाग तक पहुंच रहा है। जिसमें महिलाओं की शिकायत रहती है कि पति रात दिन फेसबुक चैटिंग, इंस्टाग्राम पर रील बनाने और देखने में व्यस्त रहते हैं। हालांकि अधिकांश मामलों में सुनवाई के दौरान पति भी यही आरोप पत्नी पर लगाता है। आयोग में हर हफ्ते आने वाले 40 मामलों में से 20-22 मामले इन्हीं सब से जुड़े आ रहे हैं। ऐसे में आयोग की टीम पति-पत्नी की सामूहिक और अलग अलग काउंसलिंग कर बिखरते रिश्ते तो जोड़ने का प्रयास कर रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/30दिसंबर2024