ज़रा हटके
30-Dec-2024
...


बर्लिन (ईएमएस)। दुनिया के कई देशों में वेश्‍यावृत्ति कानूनी रुप से वैध है। यानी कि कानूनी तौर पर सेक्‍स वर्कर्स काम करती हैं, सरकार को टैक्‍स देकर सामाजिक लाभ भी लेती हैं। जर्मनी इसमें से एक है। यहां तक कि दुनिया का सबसे बड़ा वेश्‍यालय भी जर्मनी में ही है। जर्मनी उन देशों में शुमार है, जहां वेश्‍यावृत्ति एक बड़ा व्‍यापार है। यहां कई साल पहले वेश्यावृत्ति को कानूनी जामा पहनाया जा चुका है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि यौन कर्मियों को कानून के जरिए सुरक्षा प्रदान की जा सके। सबसे बड़ा वेश्‍यालय पैराडाइज दुनिया का सबसे बड़ा वेश्‍यालय जर्मनी में है। इसका नाम पैराडाइज है लेकिन यह सेक्‍स वर्कर्स के लिए नरक की तरह है। पैराडाइज 12 मंजिली बिल्डिंग है। इसमें सैंकड़ों सेक्‍स वर्कर्स काम करती हैं। बताते हैं कि पैराडाइज के अंदर दिन और रात का पता ही नहीं चलता है। यहां चौबीसों घंटे कस्‍टमर्स की लाइन लगी रहती है और सेक्‍स वर्कर्स उन्‍हें सर्विसेस देने के लिए तैयार रहती हैं। एक सेक्‍स वर्कर ने बताया कि उन्हें कई बार 13 घंटे से भी ज्‍यादा की शिफ्ट करनी पड़ जाती है। जो कि बेहद दर्दनाक है। एक सेक्‍स वर्कर ने बताया कि वह अपनी पढ़ाई के लिए पैसे इकट्ठा करने के मकसद से यहां काम करने आई थी। लेकिन उसकी कमाई का आधा हिस्‍सा टैक्‍स देने और बेड का रेंट देने में ही चला जाता है। इस वेश्‍यालय में नौकरी पाने के लिए हर दिन सैकड़ों लड़कियों के आवेदन आते हैं। वे यहां काम करके पैसा कमाना चाहती हैं। जबकि यहां पहले से ही सैंकड़ों लड़कियां काम करती हैं। जर्मनी में वेश्‍यावृत्ति बहुत ज्‍यादा जर्मनी में वेश्यावृत्ति बहुत ज्‍यादा होती है, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि वेश्यावृत्ति इंडस्‍ट्री के सालाना 21 अरब डॉलर का होने का अनुमान है। देश में 4 लाख से ज्‍यादा सेक्‍स वर्कर्स हैं और हर दिन औसतन 12 लाख से ज्‍यादा लोग उनकी सर्विसेस खरीदते हैं। इसमें बड़े पैमाने पर टूरिस्‍ट भी शामिल हैं। जबकि जर्मनी की आबादी साढ़े 8 करोड़ से भी कम है। आशीष दुबे / 30 दिसंबर 2024