राज्य
29-Dec-2024


भोपाल (ईएमएस) । दिनांक 28/12/2024 को उनि सृष्टि गुप्ता हमराह, प्र.आर. यासीन अहमद, आर. 3410 मोहन ,मआर. 121 अंतिना के रवाना होकर वी.आई.पी.रोड भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान सूचना प्राप्त हई कि एक महिला अपने बच्चे के साथ तलाब में कूदने का प्रयास कर रही है, की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया उपरांत रवाना होकर व्ही.आई.पी.रोड मस्जिद के पास पहुंचे जहाँ एक महिला उसके बच्चे के साथ तलाब की बाउण्ड्री से सटकर तालाब मे कूदने जा रही है जिसे हमराह स्टाफ के दोनो को पकडकर खीचा ओर बैठाया , जिनसे उनका नाम पता पूछा जो कुछ नही बोल रही थे बाद हिकमत अमली से बार-बार पूछने पर बामुश्किल अपना नाम गीता (परिवर्तित नाम) बताया बच्चे का उम्र 11 साल तथा पति का नाम सलीम(परिवर्तित नाम) बताया जिससे उसके घर का पता पूछा तो जेल रोड करौंद का होना बताया जिससे उसके पति का मोबा. नं. पूछकर उसके पति को बुलाया और फिर उससे उसका मसला पूछा तो पारिवारिक मामला बताते हुये गुस्से मे तालाब मे कूदना बताया । उक्त महिला द्वारा कोई कानून कार्यवाही नही कराने का कहा गया जिसने अपने पति के साथ घर जाने की इच्छा जाहिर की । बाद उसके पति को बुलाया गया और उचित समझाईश देकर दोनो को सकुशल हालत मे पति के सुपुर्द कर मां तथा बेटे की जान बचाई गई । बाद घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । निरी.चतुर्भुज राठौर थाना प्रभारी महोदय थाना तलैया,उनि सृष्टी गुप्ता , प्र.आर. यासीन अहमद, आर. 3410 मोहन ,मआर. 121 अंतिना की सराहनीय भूमिका रही । जुनेद/29 दिसंबर2024